Sunday, September 24, 2023
HomeLife GyanChange Your Life

Change Your Life

मैं आपको एक कहानी सुनाता हूँ ध्यान से सुनिए

एक शहर में एक बच्चे का जन्म होता है उसके माता-पिता उसका पालन-पोषण करते हैं |बच्चे का एडमिशन एक साधारण से स्कूल में करा देते हैं अब बच्चा धीरे-धीरे बड़ा होता है ,अपनी साधारण सी पढाई पूरी करके एक साधारण सी नोकरी प्राप्त कर लेता फिर एक लड़की देखकर शादी कर लेता उसके माता-पिता उसकी शादी करा देते हैं अब उसके बच्चे होते हैं और वो भी उनका एडमिशन एक साधारण से स्कूल में करा देता है और वो बच्चा भी बड़ा होकर वही सब करते शादी बच्चे साधारण सी नोकरी | अब ये व्यक्ति जो था सबसे पहले वाला बुढा हो जाता है और मर जाता है |

तो दोस्तों बताइए कैसी लगी आपको ये कहानी

मुझे पता है ये कहानी आपको पसंद नहीं आई होगी अब जो मैं कहने जा रहा हूँ ध्यान से सुनिए

ये कहानी आप ही में से बहुत से लोगो की है यदि आपको अपनी कहानी अच्छी नहीं लगी है तो बदल डालिए क्यूंकि केवल आप ही बदल सकते है कोई दूसरा नहीं आएगा |

एक अच्छी कहानी लिखिए जो लोगो को पसंद आये आपको पसंद आये

बिल गेट्स जी ने कहा है if you born poor this is not your fault but if you die poor this is your fault.

मतलब अगर आप पैदा गरीब हुए हैं तो ये आपकी गलती नहीं है लेकिन यदि आप मरते गरीब है तो ये जरूर आपकी गलती है और केवल आप ही की गलती है |

अगर पढकार अच्छा लगा हो तो शेयर अवश्य करें |

Subscribe Our Channels:

https://www.youtube.com/hsguruji

https://www.youtube.com/hscomputermaster

धन्यवाद !

HS Guruji

hsguruji
hsgurujihttp://hsguruji.com
I am a life coach,motivational trainer and a computer master.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments