1. Home Tab-
इस टैब के अंतर्गत Clipboard, Font, Alignment, Number, Styles, Cells and Editing Groups आते हैं |
(1)Clipbord-
इस Group के अंतर्गत Cut, Copy, Paste and Format Painter Optons आदि options आते हैं |
(i)Cut [Ctrl+X] –
इस option का प्रयोग select कियें हुए content को cut करने के लिए किया जाता है|
How to use –
- पहले material को select करे माउस से या (ctrl +A/shift+arrow) से जिसे आप cut करना चाहते है |
- फिर cut option पर click करे या Ctrl +X प्रेस करे
- अब आपका material cut हो चुका है जहां paste करना है वहा cursor को लेकर जाये और click करदें
- अब paste option पर click करे या Ctrl +V press करे |
- जहां जहां आप उसे चाहते हैं वहा click करके paste करते रहें |



(ii)Copy[Ctrl+C]-
इस option का प्रयोग किसी select किये material को copy करने के लिए किया जाता है |
How to use –
- पहले material को select करे माउस से या Ctrl+A /Shift + Arrow से
- अब copy option पर click करे या Ctrl + C press करे
- अब जहा उसे चाहते है वहा Cursor से जाकर paste option परclick कीजिए या Ctrl + V press कीजिए I



(iv)Paste [Ctrl + V] –
इस option का प्रयोग किसी copy या cut किये हुए आइटम को paste करने के लिए अर्थात् उसकी copy बनाने के लिए किया जाता है| आप ऊपर इसका प्रयोग सीख चुके हैं |
(iv)Format Painter[Ctrl +shift +C]-
इस option का प्रयोग किसी formated text की formating मतलब सजावट copy करके साधारण material पर अप्लाई करने के लिए काम मे आता है|
How to use –
- सबसे पहले Decorated text अर्थात् सजे हुए text को select करे अगर data formatted (सजा हुआ) नहीं है तो पहले कुछ data को formatted करले फिर उसमे से कुछ data को select करले जो सजा हुआ है I
- अब Format Painter पर डबल click करे जिससे कि वो लगातार काम करता रहे या फिर आप Ctrl + Shift + C press कर सकते है
- जिस data को आप उसके जैसा बनाना चाहते है उसे select कीजिए आप देखेगे की formatting apply हो चुकी होगी |
or
Data select करने के बाद Ctrl + Shift +V कर सकते है |

