Introduction of Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय)
ऑपरेटिंग सिस्टम को हम निम्नलिखित बिन्दुओ के आधार पर आसानी से समझ सकते है :-
- ऑपरेटिंग सिस्टम एक सॉफ्टवेयर होता है जो की कंप्यूटर तथा यूजर के बिच इंटरफ़ेस की तरह कार्य करता है | इसे सिस्टम सॉफ्टवेयर कहते है .
- ऑपरेटिंग सिस्टम निर्देशों का समूह होता है जो की स्टोरेज देवीचे में स्टोर रहता है | तथा यह प्रोग्राम्स का समूह होता है जो की कंप्यूटर के रिसोर्सेस तथा ऑपरेशनस को मैनेज करता है .
- ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर में लोड होने वाला यह पहला प्रोग्राम होता है | इसे प्रोग्राम ऑफ़ प्रोग्रामस भी कहते है .
- ऑपरेटिंग सिस्टम के दो प्रकार होते है :-
- Character User Interface(CUI)
- Graphical User Interface(GUI)
Character User Interface (CUI):– CUI, user friendly नही होता है और इस ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाने के लिए हमेशा कमांड का प्रयोग करना पड़ता है |
जैसे:- DOS एक CUI ऑपरेटिंग सिस्टम है |
Graphical User Interface(GUI):- GUI ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर फ्रेंडली होता है और इस ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाने के लिए कमांड का प्रयोग नही करना पड़ता है बल्कि जिस प्रोग्राम को ओपन करना है उसमे माउस से क्लिक करना पड़ता है |
जैसे:- विंडोज एक GUI ऑपरेटिंग सिस्टम है |
- OS का कार्य अन्य प्रोग्रामस तथा एप्लीकेशन्स को run कराना होता है तथा यह कंप्यूटर के हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के मध्य bridge की तरह कार्य करता है |
- बिना OS के एक कंप्यूटर useless (बेकार) होता है|
- multitask operating system में एक ही समय पर बहुत सारे programs run हो जाते है : और ऑपरेटिंग सिस्टम यह निर्धारित करता है कि कोन सा प्रोग्राम कब run होगा और कितने समय के लिए run होगा,
Characteristics Operating System in hindi (ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताये)
इसकी characteristics निम्नलिखीत है:
- Memory manegment (मैमोरी मैनेजमेंट):-OS मैमोरी को मैनेज करता है, यह primary memory की पूरी जानकारी रखता है और देखता है कि मैमोरी के कोन से भाग का use किस प्रोग्राम ने किया है जब भी कोई प्रोग्राम request करता है तो उसे मैमोरी allocate करता है .
- Processor manegment (प्रोसेसर मैनेजमेंट ) ;- यह प्रोग्राम को processor(CPU) allocate करता है और जब किसी प्रोग्राम को CPU की जरूरत खत्म हो जाती है तो इसे deallocate भी करता है.
- Device manegment (डिवाइस मैनेजमेंट ):- OS सभी devices की जानकारी रखता है इसे 1/0 controller भी कहते है . तथा OS यह भी निर्णिये लेता है कि किस progrram को कोनसी डिवाइस दी जाये , कब दी जाये तथा कितने समय के लिए दी जाये .
- file manegment (फाइल मैनेजमेंट ):– यह resources को allocate तथा deallocate करता है तथा यह निर्णिये लेता है की किस प्रोग्राम को resources दी जायें अथार्थ allocate की जायें .
- Security (सुरक्षा ) ;– यह किसी भी प्रोग्राम को unauthorized एक्सेस से बचाता है . इसमें password तथा अन्य तकनीको का इस्तेमाल किया जाता है .
- Reliability (विशवसनीय):– यह बहुत ही reliable होता है क्योकि इसमें किसी भी virus तथा हानिकारक codes को detect किया जा सकता है .
- Cost (मूल्य ):– operating system का cost इसके features के आधार पर निर्धारित होता है जेसे :- windows की cost 100 $ के आस पास होती है जबकि DOS तथा UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम free है .
- Ease of use:- इसे आसानी से use किया जा सकता है क्योकि इसमें GUI इंटरफ़ेस भी होता है .
Advantage of operating system in hindi (ऑपरेटिंग सिस्टम के लाभ )
इनके लाभ निम्नलिखीत है ;-
- इसे आसानी से use किया जा सकता है क्योकि इसका ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस होता है . और नए users इसके द्वारा कंप्यूटर को आसानी से चला सकते है .
- इसके द्वारा हम एक data को बहुत सारे users के साथ share कर सकते है .
- इसके द्वारा हम resources को share कर सकते है जैसे ;-प्रिंटर
- इन्हें आसानी से update किया जा सकता है .
- यह सुरक्षित (secure) होता है जैसे :-windows में windows defender होता है जो की किसी भी प्रकार की हानिकारक files को detect कर लेता है और उन्हें remove कर देता है
- इसके द्वारा हम कोई भी गेम या सॉफ्टवेयर install कर सकते है और उन्हें चला सकता है .
- कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम (जैसे :- LINUX ) open source होते है इन्हें हम free में अपने computer पर run कर सकते है .
Disadvantage of operating system in hindi (ऑपरेटिंग सिस्टम की हानि )
- कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम free होते है परन्तु कुछ मंहगे होते है जैसे :- windows की कीमत लगभग 5000 से 10000 तक होती है .
- linux को चलाना थोडा मुश्किल होता है विन्डोज़ कि तुलना में .
- ये कभी कभी किसी hardware को स्पोर्ट नहीं करता है .
- MAC OS मे viruses का खतरा ज्यादा रहता है .
Types of operating system in hindi
operating system एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है जो कि कंप्यूटर यूज़र्स तथा कंप्यूटर के मध्य स्थित होता है और यह एप्लीकेशन प्रोग्राम और कंप्यूटर हार्डवेयर के मध्य इंटरफ़ेस की तरह कार्य करता है
Types of operating system in hindi
इसके प्रकार निम्नलिखित है –
- Real time
- Batch
- Distributed
- Network
- Singal user & multi user
- Singal tasking & multi tasking
Real time of operating system (RTOS )in hindi
Real time ऑपरेटिंग सिस्टम वह operating system होता है जो कि दिए गये समय में task (कार्य )को पूरा करता है . यह बहुत तेज ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जिसमे की समय बहुत कम होता है . यह real time एप्लीकेशन को स्पोर्ट करता है
यह दो प्रकार का होता है :-
- Hard real time (ऑपरेटिंग सिस्टम ) :- यह ऑपरेटिंग सिस्टम गारंटी देता है कि दिये गये समय में task को पूरा कर लिया जायेगा . यह बहुत ही strict होता है .
- Soft real time :- यह ऑपरेटिंग सिस्टम भी पूरी कोशिश करता है कि दिए गये task को समय पर पूरा कर लिया जाये और जो highest priority task है unhe पहले पूरा कर लिया जाये परन्तु इसमें task के समय पर पूरा होने की कोई गारंटी नहीं होती. यह थोड़ा कम strict है .
Batch oprating system in hindi
batch operating system users के साथ सीधे इंटरैक्ट नहीं करता है .
इस ऑपरेटिंग system में समान प्रकार के jobs का एक batch बना दिया जाता है और उस batch को punch card (यह डिजिटल डेटा को स्टोर करता है )में स्टोर कर दिया जाता है और उस punch card को ऑपरेटर को दिया जाता है और वह ऑपरेटर punch card को कंप्यूटर को processing के लिए देता है और कंप्यूटर तब तक उस card में से क्रम्बद तरीके से jobs को पूरा करता है .

इस ऑपरेटिंग system की सबसे बड़ी परेशानी यह थी कि यह users के साथ सीधे इंटरैक्ट नहीं कर सकता था जिससे अगर किसी job में कोई गड़बड़ी हो गयी हो तो सभी jobs इससे प्रभावित होते थे . और अन्य jobs को तब तक wait करना पड़ता था जब तक गड़बड़ी सही नहीं हो जाती थी .
दूसरी परेशानी यह थी कि एक batch में सभी समान प्रकार के job होने चाहिए और इसमें batch बनाने में अधिक समय लग जाता था .
Distributed operating system (DOS ) in hindi
distributed operating system वे system होते है जो डेटा को स्टोर करते है और उसे बहुत सारे locations पर डिस्ट्रिब्यूटेड कर देता है .
distributed operating system में बहुत सारे central processors का प्रयोग किया जाता है और इन processors के मध्य डेटा प्रोसेसिंग jobs को डिस्ट्रिब्यूटेड कर दिया जाता है .
यह central processor कोई computer साईट , नोड या फिर अन्य डिवाइस हो सकता है . यह सभी processors आपस में कम्युनिकेशन लाइन्स के द्वारा आपस में एक दुसरे से connected रहते है .

Its benefits (इसके लाभ ):-
- distributed OS का एक फायदा यह है कि अगर users एक कंप्यूटर पर है तो वह अन्य किसी दूसरे कंप्यूटर का डेटा / रिसोर्स को एक्सेस कर सकता है .
- इससे डेटा का आदान प्रदान ईमेल के द्वारा भी किया जा जाता है जिससे डेटा आदान प्रदान की गति बढती है
- distributed system में अगर एक साईट या कंप्यूटर बंद भी पढ़ जाये तो अन्य दूसरे कंप्यूटर से काम किया जा सकता है .
- इससे डेटा प्रोसेसिंग का कार्य आसान हो जाता है
Network operating system in hindi
नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कि एक server पर रन होता है .
इस OS में इसे functions होते है जिससे कि कंप्यूटर , वर्क स्टेशन या अन्य डिवाइस को लोकल एरिया नेटवर्क से जोड़ा जाता है .
इस OS मुख्य उद्देश्य LAN में बहुत सारे computers के मध्य file share करना , एप्लीकेशन share करना , डेटाबेस share करना ,प्रिंटर share करना,तथा security उपलब्ध करना आदि है .
इस OS के उदाहरान्हाई :- विंडोज़ NT , विंडोज सर्वर 2003 , विंडोज सर्वर 2008 , linux unix max OS .आदि

Multi user & single user operating system in hindi
single user operating system वह ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जिसमे एक समय में केवल एक यूजर ही कंप्यूटर सिस्टम को एक्सेस कर सकता है .
जबकि , multi user operating system वह operating system होता है जिसमे एक समय में बहुत सारे users computer system को एक्सेस कर सकते है .
Single tasking & multi tasking operating system in hindi
single tasking operating वह OS होता है जिसमे एक समय में केवल एक ही टास्क किया जा सकता है palm OS इसका उदाहरण है .
जबकि multitasking operating system वह ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जिसमे एक समय में बहुत सारे कार्य किये जा सकते है
माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज , एप्पल का mac OS इसके उदाहरण है .
जैसे विंडोज में हम एक ही समय में गाने भी सुन सकते है . नोटपैड में कुछ लिख भी सकते है, और इन्टरनेट से गाने भी डाउनलोड कर सकते है यह सब कार्य हम एक ही समय में कर सकते है .
- DSM का पूरा नाम क्या है ?
- Demoralized system memory
- Distributed shared memory
- Direct system module
- Direct system memory
- कम्प्यूटर के पूरे संचालन को नियंत्रित करने वाला प्रोग्राम कौन- सा है?
- Working system
- Operating system
- Peripheral system
- Controlling system
- Window एक ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
- सत्य
- असत्य
- IOS का पूरा नाम है ?
- International standard organization
- International student organization
- Integrated service organization
- Internal student organization
- डेस्कटॉप पर समय और दिनांक कहां पर दिखाई पड़ते है ?
- माई कम्प्यूटर
- टाईटल बार
- स्टेटस बार
- टास्क बार
- Kernel क्या है ?
- ऑपरेटिंग सिस्टम का ग्राफिक्स इंटरफेस
- एक चिप मे स्टोर होता है
- लिनक्स और यूनिक्स का एक महत्वपूर्ण केंद्र
- सभी
- यदि कम्प्यूटर का समय और दिनांक गलत है ,तो किसका उपयोग करके इसे रिसेट कर सकते है
- Writer file
- Control panel
- Write
- Calendar
- प्रत्येक कम्प्यूटर के सभी हिस्से के ठीक से काम करने और दूसरे सभी प्रकार के प्रोग्रामो के चलने के लिए उसमे एक …….होना चाहिए
- यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
- कंपाइलर
- इंटरप्रेटर
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- प्रथम ऑपरेटिंग सिस्टम कब विकसित किया गया
- 1948
- 1949
- 1951
- 1950
- निम्न मे से कौन एक ऑपरेटिंग सिस्टम नही है
- विंडोज
- लिनक्स
- ऑरेकल
- डोस
- विडोंज मे डेस्कटॉप पर जो इमेज शो होती है उसे कहते है ?
- मेन इमेज
- वॉलपेपर
- डेस्कटॉप इमेज
- विडोंज इमेज
- लेटेस्ट विंडोज OS कौन-सा है ?
- विंडोज xp
- विंडोज 7
- विंडोज 8.1
- विंडोज 10
- सिस्टम को डीबग करने का क्या अर्थ है ?
- सही सिस्टम का पता लगाना तथा इंस्टॉल करना
- सिस्टम मे एरर्स का पता लगाना और उसे ठीक करना
- सही सिस्टम का पता लगाना
- ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करना
- निम्न में से कौन-सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम की श्रेणी में नही आता है ?
- Apache
- Android
- Linux
- Windows
- वह कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो डिवाइस मे स्वत: पूर्ण है और रोम मे रहता है ?
- एबेडेड ऑपरेटिंग सिस्टम
- रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम
- बैच ऑपरेटिंग सिस्टम
- माइक्रोप्रोसेसर ऑपरेटिंग सिस्टम
- ऑपरेटिंग सिस्टम से क्या आशय है
- इनपुट और आउटपुट डिवाइस का एक संग्रह
- दैनिक सॉफ्टवेयर का एक संग्रह
- हार्डवेयर घटकों का संग्रह
- सभी
- निम्नलिखित मे से किस विंडोज मे स्टार्ट बटन नही दिया गया है ?
- विंडोज 7
- विंडोज 8
- विडोज xp
- कोई नहीं
- विंडोज कण्ट्रोल पैनल से क्या नहीं किया जा सकता है ?
- एप्लीकेशन को रन
- प्रिटर कॉन्फिग्रेशन
- इस्टॉल एप्लीकेशन
- फॉन्ट्स जोडना
- स्क्रीन पर चमकती रोशनी को क्या कहा जाता है ?
- एक आइकन
- एक कर्सर
- एक पिक्सल
- कोई भी नहॆ
- GUI पर आधारित प्रचालन तंत्र का नाम बताइये
- MS dos
- MS Windows
- UNIX
- All of these